जाती व्यवस्था को खुली चेतावनी देकर पूरी व्यवस्था वो लड़ गया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? शिक्षा का अधिकार जो सिर्फ उच्च वरणियो को मिलता था वो भारत के हर नागरिक को आज मिल गया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? चूल्हा चौकी करने वाली स्त्रीयों को भारत के राष्ट्रपति बनने का साहस मिल गया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? मजदूरों को बल देकर संघटन उनका बना दिया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? पढ़ने का , संघठित बनने का और संघर्ष करने का सन्देश दिया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? देश की जो बुनियाद है वो संविधान हमें सौंप दिया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? Dr.Ambedkar with Womens of Various Strata Of Society
Struggling Faces is a non-partisan page dedicated to provide relevant and contemporary content to the audience. We write on various issues ranging from national politics to geopolitics.