Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

डॉ आंबेडकर ने क्या किया ?

जाती व्यवस्था को खुली चेतावनी देकर पूरी व्यवस्था वो लड़ गया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? शिक्षा का अधिकार जो सिर्फ उच्च वरणियो को मिलता था वो भारत के हर नागरिक को आज मिल गया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? चूल्हा चौकी करने वाली स्त्रीयों को भारत के राष्ट्रपति बनने का साहस मिल गया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? मजदूरों को बल देकर संघटन उनका बना दिया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? पढ़ने का , संघठित बनने का और संघर्ष करने का सन्देश दिया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? देश की जो बुनियाद है वो संविधान हमें सौंप दिया फिर भी कुछ लोग कहते हैं की डॉ आंबेडकर ने क्या किया ? Dr.Ambedkar with Womens of Various Strata Of Society

USA-TALIBAN BILATERAL DEAL WITH MULTILATERAL CONSEQUENCES

India has always been a supporter of the democratically elected Afghan Government. India has worked consistently for the development of Afghanistan and the prosperity of its people. Apart from strategic importance of Afghanistan in Geo-political world , India has always striven for peace in Afghanistan. Afghanistan is a link to south Asia for trade. Taliban , which is the terrorist organisation with UN sanctions has always created violence in Afghan soil to grab the political power . India has always opposed the Taliban from the days of conflict in Afghanistan.            Taliban proved to be a deadly enemy of India when the IC-814 was hijacked by the terrorists supported by Taliban. India had to release Masood Azhar which again proved to be a loss of India when Masood Azhar led JeM and LeT groups attacked India in 2001 and thereafter also with recent one being the Pulwama attack. India’s stand is that “terror and talks cannot go together” and India is ...

सारी मनुष्यजातियों के गिद्धों तुम्हारा कल्याण हो

सारी मनुष्यजातियों के गिद्धों तुम्हारा कल्याण हो । जातपात के स्वागत के लिए भौंकने वाले नेताओ तुम्हारा कल्याण हो । जीतेजी नहीं थी वो जरुरत आज है , पुतलों को संरक्षण की , जीतेजी नहीं थी वो जरुरत आज है , पुतलों को संरक्षण की , विटंबना करने वाले उन महापही हाथों का कल्याण हो । एक बापू नामक मनुष्य और उसकी लाठी हमारे साथ थी , एक बापू नामक मनुष्य और उसकी लाठी हमारे साथ थी , लेकिन बापू तुम्हारा तो हमने कबका खून कर दिया । तभी से हमे आदत लग गयी है , मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ने की और धर्म के नाम पर दंगे भड़काने की । उन सारे देशद्रोहियोका कल्याण हो।